शब्द व्युत्पत्ति
"ह-क-म" से बनने वाले अन्य शब्द देखिए
अहकम
बहुत बड़ा हाकिम, बहुत बड़ा शासक, बहुत अधिक दृढ़, बहुत मज़बूत
अहकाम
वह काम जिनके संबंध में बराबर वालों या छोटों की ओर से बार-बार कहा गया हो, अनुरोध के साथ की गई माँग (अधिकतर व्यंग्यात्मक)
अहकामिया
अहकाम से संबंधित या संबद्ध
इस्तेहकाम
दृढ़ता, मज़बूती, स्थिरता, पायदारी
इहकाम
(शाब्दिक) मज़बूत करना, (निर्माण) वह स्तंभ आदि जो भवन के किसी भाग को स्थिर और मज़बूत करने के लिए बनाया जाए
तहक्कुम
हुक्म जताना, जोर दिखाना, ज़बरदस्ती की हुकूमत
तहक्कुमन
रोब दाह से, ज़बरदस्ती से, धोंस से
तहक्कुमाना
ज़बरदस्ती का, हुकूमत वाला (अंदाज़ या लहजा आदि) हाकिमों जैसा, रोब-ओ-दबदबे वाला
तहाकुम
परस्पर मिलकर हाकिम के पास जाना, हुक्म चलाने की प्रक्रिया या बाहम हाकिम के पास पेशी
मुस्तहकम
(विद्युत) विनियमित, नियंत्रित
महकूम
(लाक्षणिक) जिस पर हुक्म चलाया जाए, शासित, अधीन, अधीनस्थ, वशीभूत
महकूमा
मह्कूम का स्त्री., आज्ञा किया गया, हुक्म दिया गया, दास, आज्ञाकारी, आश्रित
मुहकमात
कुरान के वे वाक्य जिनका अर्थ स्पष्ट हो
महकमाना
विभागीय, अधिकारी, दफ़्तरी, विभाग स्तर पर, आधिकारिक तौर पर
मुहकमी
दृढ़ होने की अवस्था या भाव, स्थिरता, मज़बूती, परिपक्वता, संबंध
मुहाकमा
हाकिम के पास न्याय को जाना
मुहाकमात
मुहाकमा (रुक) की जमा, ऑडिट
मुहाकिम
मह्कमः’ का बहुः, महकमे, विभाग, न्याय करने की जगहें, न्यायालय, अदालतें, कचहरीयाँ, दरबार, दफ़ातिर
मोहकम
(धर्मशास्त्र) वह जिसे आदेश बनाया गया हो, पंच, आदेश, मध्यस्थ
हुक्काम
शासक वर्ग, अधिकारी वर्ग, हाकिम लोग, पदाधिकारी वर्ग, अधिकारीगण, प्रशासक मण्डल
हुक्म
(किसी चीज़ में दूसरी चीज़ के समान होने की) विशिष्टता, विशेषता, प्रभाव, शामिल होने की अवस्था, समान होने का भाव, बराबर, समानार्थक
हुकूमत
नियन्त्रण, अधिकार, प्रभुत्व
हुक्मी
(फ़िक़्ह) हुक्म शरई से मंसूब : वो उमूर जिन पर अज़रूए शिरा कोई हुक्म हो (मुम्किन है बज़ाहिर वो बात समझ में ना आए
हकीम
जड़ी-बूटियों से तैयार की गई औषधि से रोगी का इलाज करने वाला वैद्य या डॉक्टर
हकीमाना
विज्ञानपूर्ण, बुद्धिमत्तापूर्ण, अक्लमंदाना
हकीमी
दर्शन एवं तर्क आदि का शास्त्र
हाकिमाना
हाकिमों के ढंग, तरह या प्रकार का
हाकिमी
राजशाही, अध्यक्षता, सरदारी, अफ्सरी, स्वामित्व, मालिकी