अधिक खोजे गए शब्द

सहेजे गए शब्द

सुकून-ए-क़ल्ब

दिल का इतमीनान, दिल की शांति, आराम, सहायता, चैन और सुख

शरीक-ए-हयात

ज़िंदगी का दोस्त या साथी, अर्थात: जीवनसंगिनी, पत्नी, भार्या, पति

मशवरत

आपस में सोच विचार एवं सलाह या राय का आदान-प्रदान करना, सलाह, मशवरा, परस्पर सुझाव

सितमगर

(प्रायः कविता में) प्रेमिका, माशूक़, महबूब

कोशिश

कोई काम करने के लिए विशेष रूप से किया जानेवाला प्रयत्न, मेहनत, दौड़ धूप, प्रयत्न, प्रयास, चेष्टा, उद्योग, श्रम, उद्यम, उपाय, परिश्रम

बे-नियाज़

जिसे किसी से कुछ लेने की इच्छा न हो निःस्पृह, स्वच्छंद, आज़ाद, बेपरवाह

दीद के क़ाबिल

देखने के लायक़, देखने योग्य

क़ाबिल-ए-दीद

देखने लायक़, अच्छा दिखने वाला

आठ बार नौ त्योहार

सुख-सुविधा और आराम का शौक़ या लगन ऐसा बढ़ा हुआ है कि युग और समय उसको अल्प व्यय नहीं करने देता

चमनिस्तान

ऐसा बाग़ जहाँ फूल ही फूल हों, ऐसी जगह जहाँ दूर तक फूल ही फूल और हरा भरा नज़र आए, वाटिका, चमन, बाग़

'औरत

जाया, भार्या, पत्नी, जोरू

ताग़ूत

शैतान, अत्यन्त निर्दय और अत्याचारी व्यक्ति

मन-भावन

मन को भाने या अच्छा लगने वाला

दादरा

संगीत में एक प्रकार का चलता गाना (पक्के या शास्त्रीय गानों से भिन्न), एक प्रकार का गान, एक ताल

मज़दूर

शारीरिक श्रम के द्वारा जीविका कमाने वाला कोई व्यक्ति, जैसे: इमारत बनाने, कल-कारख़ानों में काम करने वाला, श्रमिक, कर्मकार, भृतक, मजूर

ख़ैर-अंदेश

भलाई की बात सोचने वाला, वह शख़्स जो किसी की भलाई चाहे, शुभचिंतक

दूध-शरीक बहन

ऐसी बालिका जो किसी ऐसी स्त्री का दूध पीकर पली हो जिसका दूध पीकर और कोई बालिका या बालक भी पला हो, धाय संतान, दूधबहिन, दूधबहन

रिसाई

दुख और मौत से संबंधित, शोकयुक्त

ज़र्फ़

बर्तन, भाजन, पात्र

तिहाई

किसी वस्तु के तीन समान भागों में कोई एक भाग, तीसरा अंश, भाग या हिस्सा, तीसरा हिस्सा

"सिपाहीगीरी" टैग से संबंधित शब्द

"सिपाहीगीरी" से संबंधित उर्दू शब्द, परिभाषाओं, विवरणों, व्याख्याओं और वर्गीकरणों की सूची

पाँत

ऊंट का बच्चा और चौपाया

अचल

(अपनी जगह से) ना चलनेवाला, ना हिलने वाला, ग़ैर मुतहर्रिक, साकन, क़ायम, अटल

आहन-बार

पैंतरे की घाटी का नाम

उल्टी घाई काटना

(सिपहगरी) हरीफ़ के हमले का तोड़ करना, जवाबी हमला करना, हरीफ़ को गच्चा देना

उल्टी-फाँक

(सैन्य) दाहिने हाथ से कंधे तक वार

एहतियात

सूझ-बूझ से समझ-सोच कर क़दम उठाना या फ़ैसला करना, क़दम उठाने से पहले पूरा-पूरा ध्यान, सोच-विचार, समझदारी, सूझ-बूझ

ऐदी

रुक : अहदी

ख़म

झुका हुआ, तिरछा पन, बल पड़ना

ग़ोल

झुंड, टोली, जत्था, जमघट

गोला-बार

(सिपाहीयों या मुसाफ़िरों का) किरमिच का थैला जो पेटी पर बांध लिया जाता है, बुग़चा, बोग़बनद

ठाट

ठाठ

तय्यारा-बरदार

वह बड़ा युद्ध-पोत जो वायुयान साथ लेकर चले और जिसमें उनके उड़ने-उतरने के लिए समतल जगह हो, वह हवाई जहाज़ जो और जहाज़ों को अपने अंदर रख कर लाता है, विमान वाहक पोत

तरवरिया

तलवार से युद्ध करने वाली एक जाति

देवबंद

घोड़ों का एक भंवरी जो उनकी छाती पर होती है और शुभ मानी जाती है

दो-ज़र्ब-तमाँचा

(सिपहगरी) हरीफ़ के बाएं जानिब चेहरा की चोट को तमांचा और इस के बरख़िलाफ़ दाहिनी की चोट को बाह्रा कहते हैं

दो-धारा

वह स्थान जहाँ दो नदियाँ मिलती हैं या किसी नदी की शाखाएँ दो हो जाती हैं, दोनों ओर से धार वाला, दोधारी (ख़ंजर, तलवार या कोई अन्य गुणक)

दो-पेच-पेचा

(सेना) प्रतिद्वंदी पर आघात करने के एक दाँव का नाम जिसमें प्रतिद्वंदी के पीछे आकर टाँग का अड़ंगा लगा देते हैं और घुटने के जोड़ पर घुटना मार कर गिरा देते हैं और गर्दन पर छुरी का वार करते हैं

नख़

रेशम के सूत का तार, कच्चा रेशम, रेशम का माहीन धागा जो मोतीयों की लड़ी बनाने और ज़रदोज़ी के काम के लिए तैय्यार किया जाता है, डोर, डोरा, पतंग की डोर

नेज़ा-बरदार

नैज़ा लेकर चलने वाला, बरछी बाँधकर चलने वाला, (झंडा) लेकर चलने वाला (सिपाही)

नाग-मोड़

(सिपहगरी) वर्ज़िश की एक प्रकार

पट पड़ना

(सिपाह गिरी) तलवार का पहलू या सीने के बिल गिरना

पटका

(तामीरात) एण्ट गारे की चुनाई के चंद रद्दों के दरमयान रेखते का रिदा जो चिनाई की मज़बूती के लिए चंद रदों के बाद लगाया जाता है

पट्ठा

गोखरू वग़ैरा की तोई जो अत्लस या सासन लेट वग़ैरा की चौड़ी गोट पर बनी हुई हो जिसे दोपट्टे या करती पर टाँकते हैं

पैत्रा

(सिपाह गिरी) क्षति या पट्टे का दांव करते वक़्त का ठाठ या ढंग यानी हरीफ़ पर वार करने या इस के वार को रोकने के लिए ख़ास चाल से जिस्म को चुराते और पचाते हुए आगे बढ़ना या पीछे हटना

पैतरा बदलना

गर्व से चलना

प्याला

कटोरा, प्याला, भीक का कटोरा, भिक्षापात्र, कंस, शराब पीने का प्याला, साग़र, चषक, खुले मुंह का गोल और गहरा खाने पीने की गाढ़ी या तरल पदार्थ के इस्तेमाल का बर्तन, चीनी मिट्टी, धातु आदि का बना हुआ कटोरी के आकार का एक प्रसिद्धि बरतन जिसका ऊपरी भाग या मुंह नीचेवाले भाग या पेंदे की अपेक्षा कुछ अधिक चौड़ा होता है और जिसका व्यवहार साधारणतः चाय, शराब आदि पीने में होता है, तोप या बंदूक़ में रंजक रखने की जगह

पिट्ठू

(खेल) एक फ़र्ज़ी खिलाड़ी जो बच्चे खेल में अपने पेट में फ़र्ज़ कर लेते हैं जब किसी खेल में एक तरफ़ खिलाड़ी ज़्यादा हूँ और दूसरी तरफ़ एक कम तो कम तादाद वाली पार्टी के किसी लड़के के पेट में तादाद पूरी करने के लिए कम खिलाड़ी की जगह एक खिलाड़ी फ़र्ज़ कर लिया जाता है और ये लड़का अपनी बारी खेल कर पिट्ठू के इव्ज़ भी खेलता है

पियाज़ी

(सिपहगरी) छोटी सीधी छुरी

पीप्ला

(सिपाह गिरी) तलवार की अनी, तलवार की नोक, तलवार का आख़िरी नोकदार हिस्सा

बरछा-बर्दार

बरछा उठाने वाला, भालाधारी, बरछे से जंग करने वाला (सिपाही)

बहीर

छाओनी या फ़ौजी पढ़ाओ का वो इलाक़ा जिस में शागिर्द पेशा लोगों के मकानात या खे़मे हूँ

बाढ़ बताना

तलवार आदि के धार की ओर इशारा करना, धार दिखाना, हथियार को इस तरह से हिलाना कि प्रतिद्वंद्वी यह समझे कि धार चलाने का इरादा है

बाल-साँगड़ा

कुश्ती का एक पेंच या दाँव

मुक़ातिलीन

जंग लड़ने वाले (सिपाही)

मनचला

फुर्तीला, सचेष्ट, सरगर्म, पुरजोश

मुस्तहफ़ज

सुरक्षित, महफूज़, जिसकी देख-रेख और निगरानी की गयी हो

माप का पूरा

वह घोड़ा या सैनिक जो लंबाई और ऊँचाई में युद्ध के नियमों के अनुसार पूरा हो (सैनिक के क़दम कम से कम पाँच फ़ीट छे इंच और घोड़े का छे इंच होना चाहिए जब वह पूरा माना जाएगा

यसावुल

۔त।बफ्ता अव्वल वज़्म चहारुम) मुज़क्कर। नक़ीब । चोबदार

रखत

रखे जाने का ढंग और स्थिति, एक दांव (युध्द कौशल)

वर्दी-पोश

किसी संस्था द्वारा निर्धारित वस्त्र पहनना, वर्दी में (सिपाही या फ़ौजी या कर्मचारी आदि)

शस-बर

(शस्त्र विद्या) गुलाब के फूल के आकार की गदा जिसके मुख पर पत्तियों की तरह के छह कांटे या फल होते हैं

शाना-शिकन

(सिपहगरी) एक दाँव का नाम जिसमें मोंढे पर वार किया जाता है

शाम-घात

(सिपहगरी) एक दान का नाम या एक घाई, शाम बर्न

शाम-बर्न

(सैन्य शास्त्र) एक दाँव का नाम या एक घाई

शामिलात

वह भूमि जो एक से अधिक व्यक्तियों में साझा हो या जिसके कई भागीदार हों, अविभाजित संपत्ति, गाँव का संयुक्त क्षेत्र, संयुक्त संपत्ति

सलाह-बंद

हथियारबंद, शस्त्रों से लैस, सशस्त्र (सिपाही आदि)

सिलहदार

सशस्त्र (सैनिक), हथियारबंद (सैनिक) मुसल्लह (सिपाही)

सिलह-शोर

वो शख़्स जो अभ्यास और हथियारों का प्रयोग बहुत करे, हथियारबंद, प्रतीकात्मक: बहादुर, वीर

बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone