अधिक खोजे गए शब्द
सहेजे गए शब्द
आठ बार नौ त्योहार
सुख-सुविधा और आराम का शौक़ या लगन ऐसा बढ़ा हुआ है कि युग और समय उसको अल्प व्यय नहीं करने देता
चमनिस्तान
ऐसा बाग़ जहाँ फूल ही फूल हों, ऐसी जगह जहाँ दूर तक फूल ही फूल और हरा भरा नज़र आए, वाटिका, चमन, बाग़
दादरा
संगीत में एक प्रकार का चलता गाना (पक्के या शास्त्रीय गानों से भिन्न), एक प्रकार का गान, एक ताल
मज़दूर
शारीरिक श्रम के द्वारा जीविका कमाने वाला कोई व्यक्ति, जैसे: इमारत बनाने, कल-कारख़ानों में काम करने वाला, श्रमिक, कर्मकार, भृतक, मजूर
दूध-शरीक बहन
ऐसी बालिका जो किसी ऐसी स्त्री का दूध पीकर पली हो जिसका दूध पीकर और कोई बालिका या बालक भी पला हो, धाय संतान, दूधबहिन, दूधबहन
"क़रान" टैग से संबंधित शब्द
"क़रान" से संबंधित उर्दू शब्द, परिभाषाओं, विवरणों, व्याख्याओं और वर्गीकरणों की सूची
अय्यूब
बनी-इस्राईल के एक पैग़ंबर का नाम जो भांति-भांति के कठिनतम संकटों और रोगों की परीक्षाओं में फंसे और हर चरण में धैर्य किया (क़ुरआन पाक में उनके धैर्य की प्रशंसा की गई है) (उर्दू साहित्य में तल्मीह अर्थात अलंकार के रूप में प्रयुक्त)
कहना
अपना उद्देश्य, भाव, विचार आदि शब्दों में व्यक्त करना। जैसे-(क) मुझे जो कुछ कहना था वह मैंने कह दिया। (ख) अब अपनी कहानी कहेंगे। मुहा०-कहना बदना = (क) किसी बात का निश्चय करना। (ख) प्रतिज्ञा करना। कहना-सुनना = बातचीत या वार्तालाप करना। पद-कहने की बात महत्त्वपूर्ण बात। कहने को = (क) नाममात्र को। यों ही। जैसे-कहने को ही यह नियम चल रहा है। (ख) यों ही काम चलाने या बात टालने के लिए। जैसे-उन्होंने कहने को कह दिया कि हम ऐसा नहीं करेंगे। कहने-सुनने को = कहने को।
काना-फूसी
उक्त प्रकार से की जाने वाली बातचीत, किसी के कान में धीरे से कही जाने वाली बात जो किसी अन्य को न सुनाई दे, फुसफुसाहट
तित्तर-बितत्तर
बेतर्तीब, बिखरा हुआ,छितराया हुआ, जुदा जुदा, अलगअलग, तार बतार, मंतशरा, परागंदा, मुतफ़र्रिक़,
दलील-ए-अलस्त
भविष्यवाणी, गवाही, मनुष्य के पैमाने की ओर संकेत करते हुए, (पवित्र कुरान की आयत की ओर संकेत करते हुए) का अर्थ है कि सृष्टिकर्ता के अस्तित्व को प्राणी के अस्तित्व से समझा जाता है।
पहुँचाना
किसी चीज को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाना। जैसे-(क) उनके यहाँ मिठाई (या पत्र) पहुँचा दो। (ख) यह ताँगा हमें स्टेशन तक पहुँचायेगा।
रुकू'
क़ुरआन की सूरत की कुछ आयतों के के पूर्ण पर जो निशान बनाते हैं, नमाज़ के मध्य में घुटनों पर हाथ रख कर झुकना, नमाज़ में झुकने की अवस्था
लपेट
(क्षति) ख़ुद हरीफ़ के ऊपर होने की हालत में इस के दाहिनी तरफ़ बैठ कर अपने दाहिने हाथ से इस का बाज़ू लपेट कर अपना बायां पैर उस की पुश्त की तरफ़ लंबा कर के एक दम ज़ोर से खींचते हुए पीछे मुड़ कर उसे चित्त करना और दाहिना पांव इस के सीने पर रख देना
वश्शम्स
(लफ़ज़न) सूरज की क़सम, क़ुरान-ए-पाक की इकया नौवीं सूरत अश्शम्स की तरफ़ इशारा जो तीसवीं पारे में है और वालशम्स के अलफ़ाज़ से शुरू होती है
वाक़ि'आ-ए-फ़ील
हाथीवालों की कथा या हाथीवालों का हमला (पवित्र क़ुरआन में फ़ील (हाथी) अध्याय में बताई गई घटना के आधार पर असहाब-ए-फ़ील (हाथीवाले) (हाथी-वालों ने काबा को नष्ट करन चाहा था अल्लाह ने अबाबील जैसे साधारण पक्षियों द्वारा आसमानी मुसीबत भेज कर हाथीवालों का विनाश कर दि
Delete 44 saved words?
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा