अधिक खोजे गए शब्द
सहेजे गए शब्द
कोशिश
कोई काम करने के लिए विशेष रूप से किया जानेवाला प्रयत्न, मेहनत, दौड़ धूप, प्रयत्न, प्रयास, चेष्टा, उद्योग, श्रम, उद्यम, उपाय, परिश्रम
आठ बार नौ त्योहार
सुख-सुविधा और आराम का शौक़ या लगन ऐसा बढ़ा हुआ है कि युग और समय उसको अल्प व्यय नहीं करने देता
चमनिस्तान
ऐसा बाग़ जहाँ फूल ही फूल हों, ऐसी जगह जहाँ दूर तक फूल ही फूल और हरा भरा नज़र आए, वाटिका, चमन, बाग़
दादरा
संगीत में एक प्रकार का चलता गाना (पक्के या शास्त्रीय गानों से भिन्न), एक प्रकार का गान, एक ताल
मज़दूर
शारीरिक श्रम के द्वारा जीविका कमाने वाला कोई व्यक्ति, जैसे: इमारत बनाने, कल-कारख़ानों में काम करने वाला, श्रमिक, कर्मकार, भृतक, मजूर
"पाकक्रिया" टैग से संबंधित शब्द
"पाकक्रिया" से संबंधित उर्दू शब्द, परिभाषाओं, विवरणों, व्याख्याओं और वर्गीकरणों की सूची
धुँगारना
(बावर्चीगिरी) खाने की चीज में तड़का देना, इसकी विभिन्न विधियाँ हैं एक ये कि प्याज़ की छोटी कटोरी सी बना कर भरते, दाल या रायता में रखी जाती है इसमें दहकता हुआ कोयला रख कर फ़ौरन ढांक दिया जाता है जिससे खाने में एक विशेष सोंधी सुगंध पैदा हो जाती है जो हिंदू प्याज़ नहीं खाते वो रोटी के टुकड़े पर कोयला रख कर उसपर घी या तेल और ज़ीरा आदि डाल कर ऐसी ही सुगंध बसाते हैं, बघारना, छौंकना, तड़का देना
जराती
(तब्बाख़ी) पानी या ख़ार से निकाला हो एनिमिक जिसे तीसरी मर्तबा साफ़ किया गया हो और जिस में मिट्टी की कसाफ़त या इस के अजज़ा बिलकुल ना रहे हूँ, रस
देग का कवाब
(तब्बाख़ी) हंडिया में बतौर सालन पकाया हुआ कवाब जो सीख पर भूओनने के बजाय खासतौर से देगची में भूओन कर ती्यार किया जाता है और यही उस की वजह तसमीया है
दस्त-पाक
वो कपड़ा जिससे हाथ पोंछते हैं, वह कपड़ा जिससे भोजन के बाद मुँह-हाथ पोंछते हैं, तौलिया, रूमाल
पानी की सर्सराहट
(खाना बनाना) वह आवाज़ जो खाना पकते वक़्त पतीली से आती है जिससे ये अंदाज़ा होता है कि गोश्त या तरकारी भुनने के लिए तैयार है या पक कर तैयार है
रस
वनस्पतियों और फल इत्यादि का पानी जो सामान्यतः निचोड़ने से निकलता है, निचोड़ा हुआ अर्क़ इत्यादि, 'उसारा, शीरा, अर्क़
सुखारा
(तब्बाख़ी) ऐसी ग़िज़ा जो तिल कर ना पकाई जाये, कची्य रसोई चौके के बाहर नहीं खाई जा सकती और ना उस तक कोई अछूत जा सकता है . इस के बरअक्स पक्की रोटी यानी तली हुई ग़िज़ा खाने के लिए चौके की ज़रूरत नहीं होती बल्कि हर जगह खाई जा सकती है, चौका
सजाना
(व्यक्ति या स्थान) ऐसी चीजों से युक्त करना कि देखने में भला और सुन्दर जान पड़े। अलंकृत करना। किसी चीज की शोभा या सुन्दरता बढ़ाने के लिए उसमें और भी अच्छी चीजें मिलाना या लगाना। (डिकोरेशन)
सालन कसना
(खाना पकाना) मसाले का पानी सूखने के लिए तरकारी को देर तक अच्छी तरह भूनना, गोश्त या तरकारी का पानी जलाना
Delete 44 saved words?
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा