खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"चूल्हे" शब्द से संबंधित परिणाम

चूल्हे

चूल्हा का बहुवचन

चूल्हे में जाए

आग लगे, ख़ाक में मिले, उजड़ जाये, हमारी बला से, चूल्हे भाड़ में जाए

चूल्हे वाली

रसोई का मालिक, खाना पकाने वाली

चूल्हे में घुसना

ख़ानादारी में व्यस्त रहना, घर के काम काम में लगे रहना, खाना पकाना करना

चूल्हे पीछे सोवें और हड्डी को टोवें

अतियंत निर्धन हैं

चूल्हे में पड़े

आग लगे, ख़ाक में मिले, उजड़ जाये, हमारी बला से, चूल्हे भाड़ में जाए

चूल्हे की न चक्की की

किसी काम की नहीं

चूल्हे में डालना

तबाह-ओ-बर्बाद करना, ऐसी तैसी करना, कठोर परेशानी से ग्रसित कर देना, जान कठिनाई में डालना

चूल्हे में घालना

चूल्हे में डालना, चूल्हे में झोंकना

चूल्हे में झोकना

सख़्त परेशानी में ग्रसित कर देना, जान कठिनाई में डालना

चूल्हे चक्की, सब ही काम पक्की

बहुत गुणी औरत है, हर काम जानती है

चूल्हे पानी पड़ना

रुक: चूल्हा ठंडा करना

चूल्हे के आगे गाऊँ चक्की के आगे गाऊँ पंचों में बैठूँ तो नाक कटाऊँ

घर में शान-ओ-शौकत और बाहर ज़िल्लत

चूल्हे दिलद्दर न होगा

खाने पीने की आवश्यकता न होगी

चूल्हे पर तवा चढ़ना

खाना पकना, खाने पीने का इंतिज़ाम होना, खाने पकाने का साज़ो सामान मुहय्या होना

चूल्हे पर तवा न होना

दरिद्रता की स्थिति होना, खाने-पीने की ज़रूरत होना, अत्यंत ग़रीबी होना

चुल्हे में फुँकना

खाने पकाने में ज़िंदगी गुज़ार देना, बावर्ची ख़ाने के अतिरिक्त घर के और सब कामों से संबंधित होना

चुल्हे की तेरी तवे की मेरी

अच्छी चीज़ अपने लिए और बरी दूसरे के लिए

चुल्हे में झोंकना

सख़्त परेशानी में ग्रसित कर देना, जान कठिनाई में डालना

चुल्हे में फुकना

खाने पकाने में ज़िंदगी गुज़ार देना, बावर्ची ख़ाने के अतिरिक्त घर के और सब कामों से संबंधित होना

चुल्हे से निकल कर भाड़ में गिरना

एक कठिनाई से बच कर दूसरी कठिनाई में गिरफ़्तार हो जाना

चुल्हे भाड़ में जाए

(घृणा के अवसर पर) नष्ट हो जाए, उजड़ जाए, बर्बाद हो जाए, (तुलना) चूल्हे में पड़े

चुल्हे आग न घड़े पानी

बहुत ग़रीबी या कंगाली की स्थिति, बहुत दरिद्रता की दशा

चुल्हे से निकल कर भाड़ में पड़ना

एक कठिनाई से बच कर दूसरी कठिनाई में गिरफ़्तार हो जाना

पड़ो चूल्हे में

ग़ुस्से के आलम में या चिड़ कर बेपर्वाई ज़ाहिर करने के मौक़ा पर औरतें बोलती हैं जिस का मतलब ये होता है कि हमें कोई मतलब या वास्ता नहीं या इस में हमारा कोई नुक़्सान या फ़ायदा नहीं

ठंडे चूल्हे बैठे हैं

निराशा और हताशा की स्थिति में हैं

हंडिया चूल्हे से उतरना

हंडिया पक कर तैयार होना

नोन चूल्हे में डालना

जिसकी कोई ख़ूबी किसी की निगाह पर चढ़े इस पर राई और नमक सदक़े उतार कर नज़र बद रफ़ा करने के लिए आग में डालना

लोन चूल्हे में डालना

जिसकी कोई ख़ूबी किसी की निगाह पर चढ़े इस पर राई और नमक सदक़े उतार कर नज़र बद रफ़ा करने के लिए आग में डालना

सब घर मटियाले चूल्हे

सब की स्थिति एक जैसी है

भाड़ चूल्हे में जाना

व्यर्थ होना, बेकार जाना, बर्बाद होना

लात मारी झोंपड़ी चूल्हे मियाँ सलाम

इधर-उधर मारा-मारा फिरनेवालों के मुताल्लिक़ कहते हैं, जिनका घरबार नहीं होता

घर घर मटियाले चूल्हे हैं

कोई आसूदा हाल नहीं सब एक जैसी हालत में हैं

सुब्ह हुई चूल्हे पर निगाह

सुबह होते ही खाने की तलब होती है , हरीस की यही हालत होती है

'आलमगीर सानी, चूल्हे आग न घड़े पानी

ऐसे व्यक्ति के बारे में कहा जाता है जिसका नाम तो बहुत बड़ा हो लेकिन अंदर से खोखला हो, नाम का धनी और जीवन में बर्बाद

नौ क़नोजी और नव्वे चूल्हे

कनोजी और ब्रहमन एक साथ नहीं खाते , जहां हर एक अलैहदा तरीक़े पर चले, वहां तंज़न कहते हैं

तेल न मिठाई चूल्हे धरी कढ़ाई

पास कुछ भी नहीं और अकड़ बहुत, बिना साधन के काम की तैयारी

पाँव तले की मिट्टी चूल्हे में जलाना

۔ (عو) جب کسی کا کوسنا اثر کرجاتا ہے۔ جاہل عورتیں اس کی پاؤں تلے کی مٹی چولھے میں جلاتی ہیں تاکہ اس کا دفعیہ ہوجائے۔

बड़ी फ़जर, चूल्हे पर नज़र

उस व्यक्ति के लिए प्रयुक्त जो हर समय खाने की चिंता में लगा रहता है

रोटी को रोवे और चूल्हे पीछे सोवे

रोटी का मारा उसी की जुस्तजू में रहता है, निहायत ग़रीब है खाने तक को नहीं मिलता

टाँगों में मुँह डाल चूल्हे के आगे नाम लेना

(ओ) किसी के जल्द बुलाने के लिए ये टोटका किया जाता है

तेली का काम तंबोली करे चूल्हे में आग लगे

जब कोई व्यक्ति ऐसा काम करे जिस से उस का कोई लेना देना न हो या दूसरे के काम में टाँग अड़ाए तो उस का काम ख़राब होता है

गए कना गट टूटी आस، बामन रोवें चूल्हे पास

काम का वक़्त निकल गया अब बैठे रोया करो (कनागट, आसोज के महीने के पंद्रह दिन जिन में हिंदू, ब्रह्मणों को ख़ूब खाना खिलाते हैं)

गए कना गट टूटी आस, बाहमन रोवें चूल्हे पास

काम का वक़्त निकल गया अब बैठे रोया करो (कनागट, आसोज के महीने के पंद्रह दिन जिन में हिंदू, ब्रह्मणों को ख़ूब खाना खिलाते हैं)

सुहाग भाग अरज़ानी, चूल्हे आग न घड़े पानी

आवभगत बहुत अधिक लेना-देना कुछ नहीं

जो अपने काम न आए वो चूल्हे में जाए

कृपा के बिना मनुष्य किसी काम का नहीं होता

तो को न मो को ले चूल्हे में झोंको

जब कोई चीज़ अपने या किसी और के काम की न रहे तो बोलते हैं, चीज़ को ऐसा बर्बाद करना जो किसी काम की न रहे

टाँगों में मुँह डाल के चूल्हे के आगे नाम लेना

۔(ٹوٹکا) کسی کے جلد بُلانے کا۔ ؎

जो रोटी को रोवे सो चूल्हे पर सोवे

बगै़र मेहनत कुछ नहीं हाथ आता

अघन चूल्हे अधन

: अघिनि के महीने में इतनी सर्दी पड़ती है कि हरवक़त पानी चूल्हे पर रहता है, (मजाज़न) जैसा वक़्त हो वैसा काम होता है

पराई आस चूल्हे पास

दूसरों पर निर्भर नहीं रहना चाहिए

साईं तेरी याद में जस तन कीता ख़ाक, सोना उस के रू-बरू है चूल्हे की ख़ाक

जो ईश्वर में लीन हो गया हो उस की नज़र में संसार का धन और दौलत धूल के समान है

कढ़ाई से निकल कर चुल्हे में गिरना

out of the frying-pan into the fire

राई लोन चुल्हे में डालना

जिस की कोई ख़ूबी किसी की निगाह पर चढ़े इस पर से राई और नमक सदक़े उतार कर नज़र बद रफ़ा करने के लिए आग में डालना

राई नोन चुल्हे में डालना

जिस की कोई ख़ूबी किसी की निगाह पर चढ़े इस पर से राई और नमक सदक़े उतार कर नज़र बद रफ़ा करने के लिए आग में डालना

कढ़ाई से निकल कर चुल्हे में गिर पड़ना

एक मुसीबत से निकल कर दूसरी बड़ी मुसीबत में फँस जाना

चूल्हे से संबंधित कहावतें

चूल्हे

'चूल्हे' से संबंधित उर्दू कहावतें

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone