खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"चढ़ाना" शब्द से संबंधित परिणाम

चढ़ाना

भेजना, रवाना करना

खारे चढ़ाना

दूल्हा का कपड़े बदलना, एक रस्म

आस्तीनें चढ़ाना

آستین کو روگرداں کر لینا

भाव चढ़ाना

क़ीमत बढ़ाना, दाम ज़्यादा करना

आँखें चढ़ाना

नशे, पीड़ा या क्रोध आदि में त्यौरी चढ़ाना, ऊपर के पपोटों और पुतलियों को ऊपर की ओर उठा लेना

दिन चढ़ाना

विलंब करना, देर करना, कोई काम सुबह ही से न करना, महीने के दिन गुज़ार देना, वेतन वितरण में देरी करना

पानी चढ़ाना

पानी को ऊँचाई पर ले जाना

नाम चढ़ाना

किसी का नाम रजिस्टर में दर्ज करना, कोई संपत्ति आदि किसी व्यक्ति के नाम पर लिखना

चेहरा चढ़ाना

शाही कार्यालय में कर्मचारियों का नामांकन या पंजीकरण करवाना

फूल चढ़ाना

(किसी की क़ब्र पर) फूल रखना, मज़ार पर फूल रखना

रोज़ चढ़ाना

सुबह का समय बिताना, देर करना, ढील देना (दिन चढ़ाना, अधिक प्रयुक्त है)

धूप चढ़ाना

देर करना, दोपहर करना, देर से काम लेना

दम चढ़ाना

दम घोंटना, साँस रोकना; साँस खींचना

पट्टी चढ़ाना

फोड़े या दर्द के स्थान पर पलसतर बाँधना

चराग़ चढ़ाना

किसी पवित्र स्थान पर श्रद्धा या प्रार्थना की पूर्ति होने पर प्रसाद के रूप में दिया ले जाकर जलाना

मुँह चढ़ाना

۱۔ मुसाहिब बनाना, मुक़र्रब बनाना, मुँह लगाना, यार बनाना

गुल चढ़ाना

किसी पवित्र स्थान, पूजास्थल, आस्ताने या मकबरे आदि पर फूल चढ़ाना, फूलों का नज़राना देना, आस्था के रुप में फूलों का उपहार भेंट करना

बत्ती चढ़ाना

फ़ानूस या कँवल आदि में मोम की बत्ती रखना

मिती चढ़ाना

ख़त या तहरीर ख़त्म करना

पर्दे चढ़ाना

(अभियाँत्रिकी) पॉलिश, परत, लेयर, (चाँदी, सोना आदि की) परत चढ़ाना

ख़ून चढ़ाना

किसी दूसरे का ख़ून किसी रोगी के शरीर में डालना

नज़रें चढ़ाना

बतौर तोहफ़ा अक़ीदৃ किसी बुज़ुर्ग-ए-दीन के मज़ार या रौज़ा पर कोई चीज़ पेश करना

सोना चढ़ाना

सोने का पानी फेरना या मुल्मउ करना, सोने की पुतली चादर मंढना

जाम चढ़ाना

शराब पीना, मदिरा सेवन करना, एक गिलास शराब पीना, शराब पिलाना

कलाई चढ़ाना

रुक : कलाई करना

दाग़ चढ़ाना

दाग़ लगाना, बघार लगाना

शराब चढ़ाना

बहुत शराब पीना, मय-नोशी करना

ज़ंजीर चढ़ाना

बेड़ियाँ पहनाना

क़सम चढ़ाना

क़सम देना, क़सम के ज़रिये किसी को पाबंद बनाना, किसी काम के करने या न करने का वचन लेना, इक़रार कराना, वादा करना

अंटा चढ़ाना

(नशे की लत) अफ़ीम की गोली निगलना, अफ़ीम खाना

पैमाना चढ़ाना

शराब पीना

साग़र चढ़ाना

शराब का प्याला पी जाना

ख़ोल चढ़ाना

ग़िलाफ़ चढ़ाना या किसी चीज़ पर पोशिश डालना

काँटा चढ़ाना

(मुर्ग़बाज़ी) मुर्ग़ की अनी पर हिफ़ाज़त को लोहे का ख़ौल चढ़ाना

क़लम चढ़ाना

एक पेड़ में दूसरे पेड़ की टहनी का जोड़ लगाना

बारा चढ़ाना

(तारकशी) पंचांग के छेद को आवश्यकता अनुसार छोटा या बारीक करना

जूता चढ़ाना

जूता पैर में पहनना

तार चढ़ाना

सितार या तंबूरे वग़ैरा के तार खींचना लगाना या कसना, सितारी के तार खींचना, तार लगाना

नशा चढ़ाना

निशा चढ़ना (रुक) का तादिया , ख़ुमार तारी करना

तला चढ़ाना

जूते में तला लगाना, सोल चढ़ाना

दाना चढ़ाना

घोड़े या ख़च्चर आदि के मुंह पर दाना का थैला लगा देना ताकि वह पेट भर ले

राख चढ़ाना

शरीर पर भस्म लगाना

चादर चढ़ाना

भेंट के रूप में कपड़े या फूलों की चादर किसी मज़ार पर डालना (अधिकांश बुज़ुर्गों के मज़ार पर मिन्नत मानने या इच्छा पूरी होने के अवसर पर)

आवा चढ़ाना

खाना पकाने के लिए बर्तनों या ईंटों को आग में सजाना

दर्जा चढ़ाना

छात्र को तरक़्क़ी दे कर अगली क्लास और वर्ग में कर देना

ताला चढ़ाना

ताला लगवाना(विशेषकर दूसरे के घर पर), दूसरे के मकान पर क़ब्ज़ा करना

बल चढ़ाना

बल डालना, शिकन पैदा कर लेना, माथा सिकोड़ना, नाक-भौं चढ़ाना

अबरू चढ़ाना

माथे पर अप्रियता, नापसंदीदगी, या क्रोध से माथे पर बल पड़ना

नेज़ा चढ़ाना

रंगीन झंडियों वाले बाँस एक बुज़ुर्ग सय्यद मदार सालार की दरगाह पर ले जाना

'अलम चढ़ाना

मन्नत या मनोकामना पूरी होने बाद इमाम-ए-बारगाह में चाँदी या किसी वस्तु का बनाया हुआ झंडा भेंट के रूप में देना

तारीख़ चढ़ाना

काग़ज़ात पर तारीख़ लिखना

बाँहें चढ़ाना

बाँह चढ़ाना, आस्तीन चढ़ना

कपड़ा चढ़ाना

کپڑا اُڑھانا ، کسی چیز کو کپڑے سے ڈھانکنا .

ढाटी चढ़ाना

घोड़े वग़ैरा के मुंह को लगाम के बजाय कपड़े से बाँधना, मुंह बंद करना, बोलने ना देना

चश्मा चढ़ाना

एक पौधे को अँखुवे को दूसरे पौधे पर लगाना

हुक्म चढ़ाना

रुक : हुक्म देना

तेवर चढ़ाना

तीव्र चढ़ाना (रुक) का तादिया

निशान चढ़ाना

मँगनी या साचक़ के दिन दूल्हा वालों का दुल्हन के घर जाकर दुल्हन को और दुल्हन वालों का दूल्हा के घर जाकर दूल्हा को अँगूठी या छल्ला आदि पहनाना

प्याला चढ़ाना

शराब पीना, पूरा प्याला पीना

क़ुर्बानी चढ़ाना

ईश्वर, देवता या किसी पवित्र स्वर्गीय अस्तित्व के लिए कोई जानवर बलि देना

चढ़ाना से संबंधित मुहावरे

चढ़ाना

'चढ़ाना' से संबंधित उर्दू मुहावरे

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone