मैना
काले रंग की तथा पीली चोंचवाली एक प्रसिद्ध बड़ी चिड़िया जो सिखाने से मनुष्य की-सी बोली बोलने लगती है। सारिका। सारो।
मीना-कारी
मीना का काम; जड़ाई काम; सोने या चाँदी पर होने वाला मीने का रंगीन काम, नगीने का काम, लक्कड़ी, पत्थर, धात और छत वग़ैरा पर मुनक़्क़श काम, बारीकी, बारीकबीनी, नक़्क़ाशी
मैना जो मैं ना कहे दूध भात नित खाय, बकरी जो मैं मैं करे उलटी खाल खिंचाय
विनम्र व्यक्ति सम्मान पाता है और घमंड करने वाला हानि उठाता है
मीनार
ऊँचा स्तम्भ, मस्जिद के साथ बनने वाला ऊँचा कलश, बहुत ऊँची वास्तु रचना जो स्तंभ के रूप में होती है, ऊँची इमारत; गगनचुंबी भवन, लाट, घड़ी लगाने का मीनार, घंटाघर, चराग़दां, वो बुलंद जगह जहां चिराग़ रोशन करें