अधिक खोजे गए शब्द

सहेजे गए शब्द

आठ बार नौ त्योहार

सुख-सुविधा और आराम का शौक़ या लगन ऐसा बढ़ा हुआ है कि युग और समय उसको अल्प व्यय नहीं करने देता

चमनिस्तान

ऐसा बाग़ जहाँ फूल ही फूल हों, ऐसी जगह जहाँ दूर तक फूल ही फूल और हरा भरा नज़र आए, वाटिका, चमन, बाग़

'औरत

जाया, भार्या, पत्नी, जोरू

ताग़ूत

शैतान, अत्यन्त निर्दय और अत्याचारी व्यक्ति

मन-भावन

मन को भाने या अच्छा लगने वाला

दादरा

संगीत में एक प्रकार का चलता गाना (पक्के या शास्त्रीय गानों से भिन्न), एक प्रकार का गान, एक ताल

मज़दूर

शारीरिक श्रम के द्वारा जीविका कमाने वाला कोई व्यक्ति, जैसे: इमारत बनाने, कल-कारख़ानों में काम करने वाला, श्रमिक, कर्मकार, भृतक, मजूर

ख़ैर-अंदेश

भलाई की बात सोचने वाला, वह शख़्स जो किसी की भलाई चाहे, शुभचिंतक

दूध-शरीक बहन

ऐसी बालिका जो किसी ऐसी स्त्री का दूध पीकर पली हो जिसका दूध पीकर और कोई बालिका या बालक भी पला हो, धाय संतान, दूधबहिन, दूधबहन

रिसाई

दुख और मौत से संबंधित, शोकयुक्त

ज़र्फ़

बर्तन

तिहाई

किसी वस्तु के तीन समान भागों में कोई एक भाग, तीसरा अंश, भाग या हिस्सा, तीसरा हिस्सा

ला'नत

धिक्कार, फटकार, भर्त्सना, अभिशाप, शाप

क़हर ढाना

किसी के लिए संकट पैदा करना, संकटग्रस्त बनाना, किसी पर कोई आफ़त लाना, ज़ुल्म करना, क़हर तोड़ना

चले न जाए आँगन टेढ़ा

काम में कुशल न होने पर दूसरे पर आरोप मढ़ना

आगे नाथ न पीछे पगा

जिसके आगे-पीछे कोई न हो, जिसका अपना कोई न हो, असहाय, लावारिस, अकेला

साहिर

जादूगर, वह व्यक्ति जो जादू दिखाता हो

कुड़माई

शादी के पूर्व रिश्ता पक्का करने के लिए की जाने वाली रस्म, सगाई, शादी तै करना, रिश्ता करना

नज़र-भर देखना

पूरी तरह से देखना, ध्यान से देखना

ख़्वाजा-ताश

एक स्वामी के दास, जो आपस में ख्वाजःताश कहलाते हैं

"संगीत वाद्ययंत्र" टैग से संबंधित शब्द

"संगीत वाद्ययंत्र" से संबंधित उर्दू शब्द, परिभाषाओं, विवरणों, व्याख्याओं और वर्गीकरणों की सूची

 

अख़्ल-कंद

झुनझुना, बच्चों को खिलाने का झुनझुना

अलग़ोज़ा

बच्चों का फूँककर बजाने का एक बाजा, एक प्रकार की बाँसुरी

आडम्बर

हाथी की चिंघाड़

इकतारा

हाथ से बुना जाने वाला एक तरह का कपड़ा

गिटार

तारों वाला एक वाद्ययंत्र जिसे अंगुलियों या प्‍लास्टिक खंड से बजाते हैं

घंटी

घंटे की तरह बजाया जानेवाला धातु का वह उपकरण जो औंधे मुंह के अर्ध गोलाकार पात्र की तरह होता है तथा जिसके बीच में बजाने के लिए कोई धातु का टुकड़ा (लोलक) बँधा रहता है और जिसके ऊपरी भाग में डाँड़ी होती है जिसे हाथ में पकड़कर उसे बजाते हैं।

डिमडिमी

जुड़वाँ कटोरे के आकार का दोनों मुँह मुंडा हुआ एक छोटा बाजा गुरु जिसे एक हाथ में पकड़कर बजाया जाता है, डुग्गी, डौंडी, खंजरी, डुगडुगी

ढोल

पीटकर बजाया जाने वाला एक प्रकार का लंबोतरा बाजा जिसके दोनों ओर चमड़ा मढ़ा होता है। मुहा०-(किसी बात का) ढोल पीटना या बजाना-कोई बात खुले आम सबसे कहते फिरना, बड़ी ढोलक, मृदंग

ढोलक

एक तरह का छोटा ढोल, ढोलक या ढोलकी भारतीय वाद्य-यंत्र है, ये हाथ या छडी से बजाए जाने वाले छोटे नगाड़े हैं जो मुख्य रूप से लोक संगीत या भक्ति संगीत को ताल देने के काम आते हैं

तंबूर

एक तारवाला बाजा, जिसमें नीचे की ओर तुंबी होती है, तंबूरा

तंबूर

एक तारवाला बाजा, जिसमें नीचे की ओर तुंबी होती है, तंबूरा

तंबूरह

सितार की तरह का एक संगीत वाद्ययंत्र जिस में तीन या चार तार लगे होते हैं तूंबे में लकड़ी लगा कर उस में ये तार बाँध देते हैं इस वजह से ये नाम रखा

तंबूरा

सितार की तरह का एक संगीत वाद्ययंत्र जिस में तीन या चार तार लगे होते हैं तूंबे में लकड़ी लगा कर उस में ये तार बाँध देते हैं इस वजह से ये नाम रखा, तानपूरा

तंबूरा

सितार की तरह का एक संगीत वाद्ययंत्र जिस में तीन या चार तार लगे होते हैं तूंबे में लकड़ी लगा कर उस में ये तार बाँध देते हैं इस वजह से ये नाम रखा

तबला

डिब्बा, डिबिया, संदूक़ची, पिटारी

तुरन

बुगलि की तरह के एक बाजे का नाम, रुक , तुरई

तान-पूरा

सितार के आकार का पर उससे कुछ बड़ा एक प्रसिद्ध बाजा जिसका उपयोग बड़े-बड़े गवैये गाने के समय स्वर का सहारा लेने के लिए करते हैं, वो प्रसिद्ध वाद्य जो सितार की तरह किंतु उससे बड़ा होता है; तंबूरा

ताशा

(ज़र बाफ़ी) सोने, या चांदी या कुंद ले का चपटा क्या हुआ तार, बादला, ताश

दफ़्ला

छोटा दफ़

नक़्क़ारा

डुगड़ुगी या बाजे की तरह का एक बहुत बड़ा बाजा जिसमें एक बहुत बड़े कूँडे के ऊपर चमड़ा मढ़ा रहता है, नगाड़ा, डँका, नौबत, दुदुभी, डुगडुगी, धौंसा, ढोल

नड़

एक किस्म का नरकुल (लात : Arundotibialis

नौबत का डंका

नौबत की आवाज़ यानी नौबत बजाने का नक़्क़ारा

पिनाकी

प्राचीन काल का एक प्रकार का बाजा जिसमें बजाने के लिए तार लगा रहता था

पियानो

= पियानो (बाजा)

बजंतर

लोगों के रहने की जगह, कसबियों का मुहल्ला, चकला

बजंतरी

तबला-वादक, वाद्य बजाने वाला

बरबत

(शाब्दिक) बत्तख़ अर्थात हंस का सीना, एक बाजा, जो सितार की तरह होता है, परन्तु उसकी तुंबी बड़ी और लम्बाई कम होती है

बाँकिया

नरसिंहा नाम का फूँककर बजानेवाला बाजा जो आकार में कुछ टेढ़ा होता है, यह पीतल या ताँबे का बनता है

बाँसुरी

पतले बाँस का बनाया हुआ एक प्रसिद्ध बाजा जो मुंह से फूंककर बजाया जाता है, कच्चे या पक्के बाँस से बना एक वाद्य, मुरली, वेणु, वंशी

बिगुल

पाश्चात्य ढंग की एक प्रकार की तुरही जो प्रायः सैनिकों को एकत्र करने के लिए बजाया जाता है।

भोंपू

एक प्रकार का बाजा जिसे मुँह से फूँक कर बजाया जाता है, नर्सिंगा, सायरन

मज़ामीर

(लाक्षणिक) बजाने वाले सभी बाजे

मजीरा

काँस की बनी हुई छोटी छोटी कटोरियों की जोड़ी जिनके मध्य में छेद होता है, इन्हीं छेदों में डोरा पहनाकर उसकी सहायता से एक कटोरी से दूसरी पर चोट देकर संगीत के साथ ताल देते हैं जोड़ी, ताल, टुनकी

मृदंग

निनाद, ध्वनि

मुरली

बाँसुरी नाम का प्रसिद्ध बाजा जो मुँह से फूँककर बजाया जाता है, वंशी

रबाब

सितार और सारंगी की तरह का एक बाजा, बीन, वीणा

वीणा

एक तरह का प्राचीन भारतीय बाजा जो सितार, सरोद आदि का मूल रूप है और सब बाजों में श्रेष्ठ माना जाता है, सितार जैसा एक वाद्ययंत्र जिसके दोनों सिरों पर तूँबे लगे रहते हैं

वीना

चच नाम का साग। पुं०-चीना कपूर।

शंख

उक्त जल-जन्तु का खोल जिसके ऊपरी छेद में मुंह से जोर से हवा भरने पर एक विशेष प्रकार का जोर का शब्द होता है। यह दो प्रकार का होता है-दक्षिणावर्त और वामावर्त। पद-शंख का मोती = एक प्रकार का कल्पित मोती जिसकी उत्पत्ति शंख के गर्भ से मानी जाती है।

शहनाई

फूँककर बजाया जाने वाला बाँसुरी के आकार-प्रकार का वाद्य यंत्र, शहनाई, नफ़ीरी, रोशनचौकी

सुरूद

(संगीत) वीणा की तरह का एक प्रकार का वाद्य यंत्र

सारंगियाँ

एक प्रकार का प्रसिद्ध वाद्ययंत्र जिसको छाती से लगा कर उसके तारों को गज़ से घिसकर संगीत पैदा किया जाता है

सारंगी

एक प्रकार का प्रसिद्ध वाद्ययंत्र जिसको छाती से लगा कर उसके तारों को गज़ से घिसकर संगीत पैदा किया जाता है

सितार

बीन की तरह का, पर उससे छोटा एक प्रसिद्ध बाजा, जिसके तारों से राग-रागिनियाँ निकालते हैं, वीणा के आकार-प्रकार का वाद्य यंत्र जिसके तारों को अँगुलियों की सहायता से बजाया जाता है

सीटी

छोटे आकार का एक वाद्य यंत्र जिसमें मुँह से फूँकने पर उक्त प्रकार की ध्वनि निकलती है

हारमोनियम

संदूक के आकार का एक प्रसिद्ध पाश्चात्य बाजा जिसके परदों से उँगलियों से दबाने पर स्वर निकलते हैं

बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone