खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"जाट" शब्द से संबंधित परिणाम

जाट

उत्तर-पश्चिम भारत की एक प्रसिद्ध जाति या समुदाय जिसका प्रमुख व्यवसाय खेती है, एक हिंदू क़ौम का नाम, खेती-बारी करनेवाला व्यक्ति, बिगड़े हुए छतरी, बिगड़े-ए-हुए राजपूत, कृषक, तंदरुस्त, स्वस्थ

जाटली

गुच्छेदार बेगोनिया फूल का पौधा या बेल

जाट-गर्दी

(تاریخ) جاٹوں کا حملہ اور لوٹ مار (سلطنت مغلیہ کے دور آخر میں منجملہ اور طبقات کے جاٹوں نے دہلی اور نواح میں فساد برپا کر رکھا تھا اور لوٹ مار مچائی تھی) .

जाटल

گچھے دار بگونیا پھول کا پودا یا بیل ، لاط : Bignonia Suaveolens .

जाट की बेटी और बाबा जी नाँव

कमतर हो कर उम्दा नाम , जब कोई शख़्स अपने आप को बुज़ुर्ग ज़ाहिर करे और दरहक़ीक़त कुछ भी ना हो तो कहते हैं

जाट की बेटी और बाबा जी नाम

कमतर हो कर उम्दा नाम , जब कोई शख़्स अपने आप को बुज़ुर्ग ज़ाहिर करे और दरहक़ीक़त कुछ भी ना हो तो कहते हैं

जाट मुवा जब जानिये जब वा का तीजा हो

मेव जाट बहुत सख़्त जान होते हैं, यानी दग़ाबाज़ और फ़रेबी अगर मर भी जाएं तो उन का मर जाना काबिल-ए-एतिबार क़बल अज़ सोइम नहीं , दग़ाबाज़ की किसी बात का एतबार नहीं करना चाहिए

जाट की बेटी बामन के घर आई

छोठे दर्जे का हो कर बड़ा सम्मान पाना, अदना हो कर बड़ी इज़्ज़त पाई

जाट मरा तब जानिए जब तेरहवीं हो जाए

a troublemaker can be a source of trouble even if he is out of sight

जाट मरा तब जानिए जब तीजा हो जाए

a troublemaker can be a source of trouble even if he is out of sight

जाट कहे सुन जाटनी याही गाँव में रहना, ऊँट को बिल्ली ले गई हाँ जी हाँ जी कहना

बस्ती वालों का साथ देकर ही वहाँ रहा जा सकता है

जाट कहे सुन जाटनी याही गाँव में रहना, ऊँट को बलिय्या ले गई हाँ जी हाँ जी कहना

बस्ती वालों का साथ देकर ही वहाँ रहा जा सकता है

जाट कहे सुन जाटनी या ही गाँव में रहना, ऊँट बिलय्या ले गई तो हाँ जी हाँ जी कहना

बस्ती वालों का साथ देकर ही वहाँ रहा जा सकता है

जाँट

एक प्रकार का पेड़, छोंकर, शमी

हिंदू-जाट

भारत की एक बिरादरी जो आमतौर पर खेती बाड़ी करके अपना पेट पालती थी, राजपूतों की एक शाखा जिसके बारे में हिन्दू मानना है कि शिवाजी की जटा से पैदा हुए थे इसलिए इन्हें जाट कहा गया

राजा हुए तो क्या , वो ही जाट के जाट

माल-ओ-दौलत ज़ात और असल को नहीं बदलती

राजा हुए तो क्या हुआ अंत जाट के जाट

कमीना कितने ही बलंद मर्तबा पर पहुंच जाये उस की फ़ितरत नहीं बदलती , दौलतमंद हो जाने के बावजूद पुरानी आदतें नहीं बदलतीं

राजा भए तो क्या हुआ अंत जाट के जाट

कमीना कितने ही बलंद मर्तबा पर पहुंच जाये उस की फ़ितरत नहीं बदलती , दौलतमंद हो जाने के बावजूद पुरानी आदतें नहीं बदलतीं

आठ मिले काठ, तुलसी मिले जाट

आठ लकड़ियाँ मिलने से जाति बन जाती है अर्थात जाति आसानी से बन जाती है

छोड़ जाट, पराई खाट

दूसरों की चीज़ें लेना छोड़ दे, चोरी छोड़ दे, बुरी आदतें छोड़ दे

अग्गम बुद्ध बानिया, पच्छम बुद्ध जाट

बनिया 'अक़्ल में तेज़ होता है और जाट बुद्धू होता है

कबित भाट की खेती जाट की

हर शख़्स अपना ख़ानदानी पेशा या काम ही अच्छी तरह कर सकता है

अग्गम बुद्धी बानिया, पच्छम बुद्धी जाट

बनिया 'अक़्ल में तेज़ होता है और जाट बुद्धू होता है

यार डोम ने जाट बनाया, सीत दूध अन-मुक्ता पाया

जाट को मित्र बनाने से दूध की लहर-बहर हो जाती है

यार डोम ने जाट बनाया, मीत दूध अन-मकला पाया

जाट को मित्र बनाने से दूध की लहर-बहर हो जाती है

घी जाट का और तेल हाथ का

घी गाँव से मँगवाया हुआ और तेल तेली की दूकान से लिया हुआ अच्छा होता है, क्योंकि गाँव का घी ताज़ा होता है और दूकान पर तेल कई दिन का होने के कारण साफ़ मिलता है

घी जाट का और तेल हाट का

घी गाँव से मँगवाया हुआ और तेल तेली की दूकान से लिया हुआ अच्छा होता है, क्योंकि गाँव का घी ताज़ा होता है और दूकान पर तेल कई दिन का होने के कारण साफ़ मिलता है

गीत सोहे भाट को और खेती सोहे जाट को

कविता भाट को शोभा देती है और खेती जाट को

गीत सोहे भाट ने और खेती सोहे जाट ने

कविता भाट को शोभा देती है और खेती जाट को

कवित सोहे भाट ने, और खेती सोहे जाट ने

कविता भाट को शोभा देती है और खेती जाट को

जाट से संबंधित कहावतें

जाट

स्रोत: संस्कृत

'जाट' से संबंधित उर्दू कहावतें

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone