खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"कफ़्श" शब्द से संबंधित परिणाम

कफ़्श

जूता, चप्पल, पादुका, पदत्राण

कफ़्श-गर

जोओते बनाने वाला, कफ़्शदोज़, कफ़श साज़, मोची

कफ़्श-कन

जूता उतारने वाला, वो व्यक्ति जो मज़ार आदि (दरगाह) के बाहर श्रद्धालुओं के जूते उतरवा कर अपने पास सुरक्षित रखता है

कफ़्श-दोज़

जूते गाँठने वाला, जूती बनाने वाला, जूतों की मुरम्मत करने वाला, मोची

कफ़्श-ए-पा

पांव की जूती, जूती

कफ़्श-कनी

जूते हिफ़ाज़त से रखना

कफ़्श-कारी

जूते मारने का काम, जूते मारना, जूते चलाना, जूते मारने का काम, जूतेबाज़ी

कफ़्श-साज़ी

कफ़्शदोज़ी, जोओते बनाना, जोओते बनाने का पेशा या काम

कफ़्श-ख़ाना

नम्रता से किसी से अपने मकान को कहते हैं जैसे कि आपके जूतियाँ रखने का स्थान, ग़रीबख़ाना

कफ़्श बर सर-ए-कश्फ़

कश्फ़ के सर पर जूती (इस अवसर पर बोलते हैं जब कोई दिव्य दर्शन का दावा करे)

कफ़्श-बरदार

(शाब्दिक) जूते उठाने वाला

कफ़्श-बरदारी

जूतीयां उठाना, सेवा करना, श्रद्धा पूर्वक किसी की जूती उठाना या जूती ठीक करना, भक्ति, श्रद्धा

कफ़्श-कारी करना

जूते मारना, दंड देना, अपमानित करना, बेइज़्ज़त करना

कफ़्श-कारी होना

जूते पड़ना, अपमानित होना

गुल-ए-कफ़्श

नालदार (एड़ी वाली) जूती

ज़ेर-ए-कफ़्श धरना

जूती के नीचे दबा लेना, प्राजित करना, वश में कर लेना, नीचे कर लेना

ज़ेर-ए-कफ़्श धर लेना

जूती के नीचे दबा लेना, प्राजित करना, वश में कर लेना, नीचे कर लेना

कफ़्श के यौगिक शब्द

कफ़्श

स्रोत: फ़ारसी

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone