खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"नाक-कान काटना" शब्द से संबंधित परिणाम

नाक

जीव-जंतुओं या प्राणियों के चेहरे पर का वह उभरा हुआ लंबोतरा अंग जो आँखों के नीचे और मुख-विवर के ऊपर बीचो-बीच रहता है और जिसमें दोनों ओर वे दो नथने या छिद्र रहते हैं, जिनसे वे सांस लेते और सूंघते हैं। सांस लेने और सूंघने की इंद्रिय। विशेष-(क) नाक से बोलने और स्वरों आदि का उच्चारण करने में भी सहायता मिलती है। (ख) मस्तक या मस्तिष्क के अंदर के मल का कुछ अंश प्रायः कफ आदि के रूप में दोनों नथनों के रास्ते बाहर निकलता है। (ग) लोक व्यवहार में, नाक को प्रायः प्रतिष्ठा, मर्यादा, सौंदर्य आदि के प्रतीक के रूप में भी मानते हैं, जिसके आधार पर इसके अधिकतर मुहावरे बने हैं। पद-नाक का बाँसा नाक के दोनों नथनों के बीच का भीतरी परदा। (किसी की) नाक का बाल ऐसा व्यक्ति जो किसी बड़े आदमी का घनिष्ठ समीपवर्ती हो और साथ ही उस बड़े आदमी पर अपना यथेष्ट प्रभाव रखता हो। जैसे-उन दिनों वही खवास राजा साहब की नाक का बाल हो रहा था। नाक की सीध में बिना इधर-उधर घूमे या मुड़े हुए और ठीक सामने या सीधे। जैसे-नाक की सीध में चले जाओ, सामने ही उनका मकान मिलेगा। बैठी हुई नाक-चिपटी नाक। मुहा०-नाक कटना-प्रतिष्ठा या मर्यादा नष्ट होना। इज्जत जाना। (किसी को) नाक काटना = (क) प्रतिष्ठा या मर्यादा नष्ट करना। इज्जत बिगाड़ना। (ख) अपनी तुलना में किसी को बहुत ही तुच्छ या हीन प्रमाणित अथवा सिद्ध करना। जैसे-यह मकान मुहल्ले भर के मकानों की नाक काटता है। नाक-कान (या नाक चोटी) काटना बहुत अधिक अपमानित और दंडित करने के लिए शरीर के उक्त अंग काटकर अलग कर देना। (किसी के आगे या सामने) नाक घिसना या रगड़ना = बहुत ही दीन-हीन बनकर और गिड़गिड़ाते हुए किसी प्रकार की प्रार्थना प्रतिज्ञा या याचना करना। नाक (अथवा नाक भौं) चढ़ाना या सिकोड़ना = आकृति से अरुचि, उपेक्षा, क्रोध, घृणा, विरक्ति आदि के भाव प्रकट या सूचित करना। जैसे-आप तो दूसरों का काम देखकर यों ही नाक (अथवा नाक-भौ) चढ़ाते या सिकोड़ते हैं। नाक तक खाना-इतना अधिक खाना या भोजन करना कि पेट में और कुछ भी खा सकने की जगह न रह जाय। (किसी स्थान पर) नाक तक न दी जाना = इतनी अधिक दुर्गध होना कि आदमी से वहाँ खड़ा न रहा जा सके। नाक पकड़ते दम निकलना इतना अधिक दुर्बल होना कि छू जाने से गिर पड़ने या मर जाने का डर हो। अधिक अशक्त या क्षीण होना। नाक पर उंगली रख कर बातें करना = स्त्रियों या हिजड़ों की तरह नखरे से बातें करना। नाक पर गुस्सा रहना या होना = ऐसी चिड़चिड़ी प्रकृति होना कि बात-बात पर क्रोध प्रकट होता रहे। जैसे-तुम्हारी तो नाक पर गुस्सा रहता है। अर्थात् तुम जरा सी बात पर बिगड़ जाते हो। (कोई चीज) किसी की नाक पर रख देना = किसी की चीज उसके मांगते ही तुरंत या ठीक समय पर उसे लौटा या दे देना। तुरंत दे देना। जैसे-हम हर महीने किराया उनकी नाक पर रख देते हैं। नाक पर दीया बाल कर आना-यशस्वी, विजयी या सफल होकर आना। (अपनी) नाक पर मक्खी न बैठने देना इतनी खरी या साफ प्रकृति का होना कि किसी को भी कुछ भी कहने सुनने का अवसर न मिले। (किसी को) नाक पर सुपारी तोड़ना या chc फोड़ना = बहुत अधिक तंग या परेशान करना। नाक फटना या फटने लगना कहीं इतनी अधिक दुर्गंध होना कि आदमी से वहाँ खड़ा न रहा जा सके। नाक-भौं चढ़ाना या सिकोड़ना = दे० ऊपर ' नाक चढ़ाना या सिकोड़ना '। नाक में तीर करना या डालना खूब तंग या हैरान करना। बहुत सताना। नाक रगड़ना = दे० ऊपर ' नाक घिसना '। नाक में बोलना = इस प्रकार बोलना कि श्वास का कुछ अंश नाक से भी निकले. और उच्चारण सानुनासिक हो। नकियाना। नाक लगाकर बैठना = अपने आपको बहुत प्रतिष्ठित या बड़ा समझते हुए औरों से बहुत-कुछ अलग या दूर रहना। (किसी का) नाक में दम करना या लाना = बहुत अधिक तंग या हैरान करना। बहुत सताना। जैसे-इस लड़के ने हमारी नाक में दम कर दिया है। नाक मारना = दे० ऊपर ' नाक चढ़ाना या सिकोड़ना '। नाक सिकोड़ना = दे० ऊपर। ' नाक चढ़ाना या सिकोड़ना। (किसी से) नाकों चने चबवाना = किसी को इतना अधिक तंग या दुःखी करना कि मानों उसे नाक के रास्ते चने चबाकर खाने के लिए विवश किया जा रहा हो। नाकों दम करना = दे० ऊपर ' नाक में दम करना।

नाक रहना

इज़्ज़त बाक़ी रहना, प्रतिष्ठा बनी रहना, सफलता प्राप्त होना

नाक बहना

नाक से गंदगी निकलना, नाक से पानी टपकना या ज़ुकाम हो जाना

नाक-नक़्शा

चेहरे की बनावट, हुलिया, चेहरे के नैन-नक़्श

नाका

वह स्थान जहाँ से दुर्ग, नगर आदि में प्रवेश किया जाता है, रास्ते आदि का वह छोर जिससे होकर लोग किसी ओर जाते, बढ़ते या मुड़ते हैं, प्रवेश-द्वार, मुहाना

नाक न रहना

ग़ैरत जाती रहना, इज़्ज़त ना रहना, बेइज़्ज़त हो जाना

नाक का चूहा

नाक में सूखी हुई रेंट की रोड़ी

नाकितिय्या

शिया लोगों के एक गिरोह का नाम

नाक कटी होना

रुस्वाई होना, बेइज़्ज़ती होना

नाक बंद होना

۔ सांस का तंगी से आना जाना

नाकारा

जो किसी काम का न हो, निकम्मा, निष्कर्म, व्यर्थ, बेकार, ख़राब, निष्प्रयोजन, बेमतलब, काम न करने वाला

नाक बना रहना

सम्मान और गरिमा बना रहना, इज़्ज़त-ओ-वक़ार बना रहना, गर्व करने लाएक़ होना, बाइस-ए-फ़ख़्र होना

नाक नीची होना

पहलू दबना, पक्ष कमज़ोर होना

नाक क़लम होना

नाक कट जाना

नाक सीधी होना

मान जाना, ग़ुस्सा दूर हो जाना, रज़ामंद हो जाना

नाक ऊँची होना

नाक ऊंची करना (रुक) का लाज़िम, इज़्ज़त बढ़ना, बोल-बाला होना

नाक होना

शोभा का कारण होना, प्रमुख होना, श्रेष्ठ होना, गर्व का कारण होना

नाक न दे सकना

न सूँघ पाना, बदबू को बर्दाश्त से बाहर पाना, सख़्त बदबू के मौक़ा पर बोला जाता है

नाक चढ़ी रहना

तेवरी चढ़ी रहना, बदमिज़ाज बना रहना

नाक न दी जाना

۔ किसी जगह पर बदबू के बारे में नाक ना दे सकना। किसी चीज़ को बदबू के सबब सूंघ ना सकना। (रवयाए सादिका) चार चार पाँच पाँच गज़ से मस्त दुंबा की सी बू ऐसी सख़्त कि नाक ना दी जाये

नाकरदा

जो न किए गए हों

नाक इधर कि नाक उधर

हर तरह से एक ही मतलब है

नाक ऊँची रहना

गरिमा बनाए रखना, इज़्ज़त क़ाएम रखना, सुर्ख़रू रहना, आन बान से रहना

नाक सूतवाँ होना

लंबी और खड़ी नाक होना जो ख़ूबसूरती की अलामत समझी जाती है, नाक का सँतवाँ होना

नाक सीधी न रहना

हमावक़त तेवरियों पर बल रहना, बात बात पर बिगड़ जाना

नाक यहाँ से जाना

बड़ी बे आबरूई होना, बहुत बेइज़्ज़ती होना

नाक पर मिज़ाज होना

रुक : नाक पर ग़ुस्सा होना

नाक हारना

रुक : नाक नाक बदना

नाक की राह निकालना

समाप्त या नष्ट करना, दूर करना, झाड़ देना

नाक में दम होना

हालत ख़राब होना, परेशानी की कैफ़ीयत होना, आजिज़ होना

नाक में दम रहना

परेशानी रहना, हालत ख़राब रहना

नाक में तीर होना

नाक में तीर करना (रुक) का लाज़िम , बहुत आजिज़ होना

नाक पर ग़ुस्सा रहना

रुक : नाक पर ग़ुस्सा धरा होना

नाक पर ग़ुस्सा होना

जल्दी ग़ुस्सा होना, ज़रा ज़रा सी बात पर बिगड़ जाना, बहुत जल्दी ग़ुस्सा होना

नाक हो तो नथिया सोभे

मूल वस्तु होनी चाहिए, छोटी छोटी चीज़ें बाद में भी उपलब्ध हो सकती है

नाक चोटी का डर होना

इज़्ज़त आबरू, मान, प्रतिष्ठा का डर होना

नाक से आगे न देखना

अपने अलावा किसी को न मानना, किसी को ख़ातिर में न लाना, दूर तक न देख सकना

नाक चोटी गिरफ़्तार होना

۱ ۔ घर के धंदों में फंसा रहना, ज़िंदगी के बखेड़ों में उलझा हुआ होना

नाक नहीं रहती है

अत्यधिक बदनामी होती है, सख़्त बदनामी का सामना होता है

नाक मुँह चढ़ाना

۱۔ ख़फ़ा होना, ग़ुस्सा खाना, तेवरी चढ़ाना

नाक पर रोना धरा होना

ज़रा ज़रा सी बात पर रो देना, बहुत जल्दी उदास हो जाना, बहुत जल्द आज़ुर्दा हो जाना

नाक कटे पर हाट न हाटे

चाहे कुछ हो जाए पर ज़िद न जाए, जान जाए पर आन न जाए

नाक चोटी गिरफ़्तार रहना

۱ ۔ घर के धंदों में फंसा रहना, ज़िंदगी के बखेड़ों में उलझा हुआ होना

नाक रगड़े का बच्चा

وہ بچہ، جو بہت منت مرادیں مانگنے کے بعد پیدا ہوا ہو، اللہ آمین کا بچہ، پھڑکن کا بچہ

नाक पर पहिय्या फिर गया

चपटी नाक वाले के बारे में ये जुमला बतौर फबती कहते हैं

नाक पे से पय्या फिर जाना

नाक का चपटा हो जाना, नाक का बैठ जाना

नाक चोटी काट कर हाथ देना

निहायत रुस्वा करना, बहुत बेइज़्ज़त करना, सख़्त सज़ा देना

नाक दो कान सलामत पहुँचना

دشمنوں سے بچ کر صیحیح سالم واپس آنا.

नाक चोटी से दुरुस्त रहना

(स्त्रीवाची) बनावट और सजावट किए रहना, (वाक्य) नाक चोटी से दुरुस्त रहना मेहंदी लगाना सिखाऊँगी

नाक चोटी गिरफ़्तार हैं

۔ (عو۔ ناک اور چوٹی ۔ عزت اور زینت کی چیزیں ہیں۔ اس لیے ایسے امور کی طرف متوجہ رہنے سے مطلب ہے۔ جس سے عزت اور زینت باقی رہے۔ ۱۔ عزت اور حرمت سنبھالنے میں مصروف رہتے ہیں۔ ۲۔ گھر کے ڈھندوں اور دنیا کے بکھیڑوں میں گرفتار رہتے ہیں۔ ؎ ۳۔ مغرور۔ دماعذار۔ نازک مزاج ہیں۔

नाक पे उँगली रख कर बात करना

औरतों या ज़नख़ों की तरह बातें करना, ज़नाना गुफ़्तगु करना

नाक पर मक्खी न बैठने देना

۔ किनाया है किसी के एहसान ख़फ़ीफ़ के बाद भी शर्मिंदा ना होने से ।

नाक न कान नथ बालियों का अरमान

बेवक़ूफ़ी की राह से बेमौक़ा इच्छाएँ हैं

नाक पकड़े दम निकलता है

बिलकुल बेजान है, कमाल दुर्बलता और लागरी, बहुत कमज़ोर है

नाक न हो तो गू खाएँ

महिलाओं की निंदा में प्रयुक्त, अर्थात अगर इज़्ज़त की परवाह न हो तो ख़राब से ख़राब बैठें

नाक पर ग़ुस्सा धरा होना

तुनक मिज़ाज होना, ज़रा ज़रा सी बात पर बिगड़ना, बहुत जल्द ख़फ़ा होना, बहुत जल्दी ग़ुस्सा हो जाना

नाक चोटी गिरफ़्तार रहते हैं

(ओ। नाक और चोटी । इज़्ज़त और ज़ीनत की चीज़ें हैं। इस लिए ऐसे उमूर की तरफ़ मुतवज्जा रहने से मतलब है। जिस से इज़्ज़त और ज़ीनत बाक़ी रहे। १। इज़्ज़त और हुर्मत सँभालने में मसरूफ़ रहते हैं। २। घर के ढनदों और दुनिया के बखेड़ों में गिरफ़्तार रहते हैं। ३। मग़रूर। दमा इज़ार। नाज़ुक मिज़ाज हैं

नाक चोटी में गिरफ़्तार रहना

अपनी परेशानियों के साथ व्यस्त रहना, बड़ी मुश्किलों में पड़ना

नाक न हो तो गुह खाएँ

आबरू की पर्वा ना करें (औरतों की बद अकली के इज़हार के लिए मुस्तामल)

नाक तो कटी पर वो भी मर गए

(طنزاً) تھوڑا نقصان ہوا پر ان کا زیادہ نقصان ہوا ، ہمارا تھوڑا نقصان دوسرے کے بڑے نقصان کا باعث ہوا

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में नाक-कान काटना के अर्थदेखिए

नाक-कान काटना

naak-kaan kaaTnaaناک کان کاٹْنا

मुहावरा

टैग्ज़: संकेतात्मक

नाक-कान काटना के हिंदी अर्थ

  • नाक कटा, और छोटे कान करना
  • अपमानित करना, रुसवा करना, ज़लील करना

English meaning of naak-kaan kaaTnaa

  • to cut off the nose and ears (of)
  • to disgrace, to dishonour

ناک کان کاٹْنا کے اردو معانی

  • Roman
  • Urdu
  • نکٹا اور بوچا بنانا
  • بے عزت کرنا، رسوا کرنا، ذلیل کرنا

Urdu meaning of naak-kaan kaaTnaa

  • Roman
  • Urdu

  • nakTaa aur bocha banaanaa
  • be.izzat karnaa, rusvaa karnaa, zaliil karnaa

खोजे गए शब्द से संबंधित

नाक

जीव-जंतुओं या प्राणियों के चेहरे पर का वह उभरा हुआ लंबोतरा अंग जो आँखों के नीचे और मुख-विवर के ऊपर बीचो-बीच रहता है और जिसमें दोनों ओर वे दो नथने या छिद्र रहते हैं, जिनसे वे सांस लेते और सूंघते हैं। सांस लेने और सूंघने की इंद्रिय। विशेष-(क) नाक से बोलने और स्वरों आदि का उच्चारण करने में भी सहायता मिलती है। (ख) मस्तक या मस्तिष्क के अंदर के मल का कुछ अंश प्रायः कफ आदि के रूप में दोनों नथनों के रास्ते बाहर निकलता है। (ग) लोक व्यवहार में, नाक को प्रायः प्रतिष्ठा, मर्यादा, सौंदर्य आदि के प्रतीक के रूप में भी मानते हैं, जिसके आधार पर इसके अधिकतर मुहावरे बने हैं। पद-नाक का बाँसा नाक के दोनों नथनों के बीच का भीतरी परदा। (किसी की) नाक का बाल ऐसा व्यक्ति जो किसी बड़े आदमी का घनिष्ठ समीपवर्ती हो और साथ ही उस बड़े आदमी पर अपना यथेष्ट प्रभाव रखता हो। जैसे-उन दिनों वही खवास राजा साहब की नाक का बाल हो रहा था। नाक की सीध में बिना इधर-उधर घूमे या मुड़े हुए और ठीक सामने या सीधे। जैसे-नाक की सीध में चले जाओ, सामने ही उनका मकान मिलेगा। बैठी हुई नाक-चिपटी नाक। मुहा०-नाक कटना-प्रतिष्ठा या मर्यादा नष्ट होना। इज्जत जाना। (किसी को) नाक काटना = (क) प्रतिष्ठा या मर्यादा नष्ट करना। इज्जत बिगाड़ना। (ख) अपनी तुलना में किसी को बहुत ही तुच्छ या हीन प्रमाणित अथवा सिद्ध करना। जैसे-यह मकान मुहल्ले भर के मकानों की नाक काटता है। नाक-कान (या नाक चोटी) काटना बहुत अधिक अपमानित और दंडित करने के लिए शरीर के उक्त अंग काटकर अलग कर देना। (किसी के आगे या सामने) नाक घिसना या रगड़ना = बहुत ही दीन-हीन बनकर और गिड़गिड़ाते हुए किसी प्रकार की प्रार्थना प्रतिज्ञा या याचना करना। नाक (अथवा नाक भौं) चढ़ाना या सिकोड़ना = आकृति से अरुचि, उपेक्षा, क्रोध, घृणा, विरक्ति आदि के भाव प्रकट या सूचित करना। जैसे-आप तो दूसरों का काम देखकर यों ही नाक (अथवा नाक-भौ) चढ़ाते या सिकोड़ते हैं। नाक तक खाना-इतना अधिक खाना या भोजन करना कि पेट में और कुछ भी खा सकने की जगह न रह जाय। (किसी स्थान पर) नाक तक न दी जाना = इतनी अधिक दुर्गध होना कि आदमी से वहाँ खड़ा न रहा जा सके। नाक पकड़ते दम निकलना इतना अधिक दुर्बल होना कि छू जाने से गिर पड़ने या मर जाने का डर हो। अधिक अशक्त या क्षीण होना। नाक पर उंगली रख कर बातें करना = स्त्रियों या हिजड़ों की तरह नखरे से बातें करना। नाक पर गुस्सा रहना या होना = ऐसी चिड़चिड़ी प्रकृति होना कि बात-बात पर क्रोध प्रकट होता रहे। जैसे-तुम्हारी तो नाक पर गुस्सा रहता है। अर्थात् तुम जरा सी बात पर बिगड़ जाते हो। (कोई चीज) किसी की नाक पर रख देना = किसी की चीज उसके मांगते ही तुरंत या ठीक समय पर उसे लौटा या दे देना। तुरंत दे देना। जैसे-हम हर महीने किराया उनकी नाक पर रख देते हैं। नाक पर दीया बाल कर आना-यशस्वी, विजयी या सफल होकर आना। (अपनी) नाक पर मक्खी न बैठने देना इतनी खरी या साफ प्रकृति का होना कि किसी को भी कुछ भी कहने सुनने का अवसर न मिले। (किसी को) नाक पर सुपारी तोड़ना या chc फोड़ना = बहुत अधिक तंग या परेशान करना। नाक फटना या फटने लगना कहीं इतनी अधिक दुर्गंध होना कि आदमी से वहाँ खड़ा न रहा जा सके। नाक-भौं चढ़ाना या सिकोड़ना = दे० ऊपर ' नाक चढ़ाना या सिकोड़ना '। नाक में तीर करना या डालना खूब तंग या हैरान करना। बहुत सताना। नाक रगड़ना = दे० ऊपर ' नाक घिसना '। नाक में बोलना = इस प्रकार बोलना कि श्वास का कुछ अंश नाक से भी निकले. और उच्चारण सानुनासिक हो। नकियाना। नाक लगाकर बैठना = अपने आपको बहुत प्रतिष्ठित या बड़ा समझते हुए औरों से बहुत-कुछ अलग या दूर रहना। (किसी का) नाक में दम करना या लाना = बहुत अधिक तंग या हैरान करना। बहुत सताना। जैसे-इस लड़के ने हमारी नाक में दम कर दिया है। नाक मारना = दे० ऊपर ' नाक चढ़ाना या सिकोड़ना '। नाक सिकोड़ना = दे० ऊपर। ' नाक चढ़ाना या सिकोड़ना। (किसी से) नाकों चने चबवाना = किसी को इतना अधिक तंग या दुःखी करना कि मानों उसे नाक के रास्ते चने चबाकर खाने के लिए विवश किया जा रहा हो। नाकों दम करना = दे० ऊपर ' नाक में दम करना।

नाक रहना

इज़्ज़त बाक़ी रहना, प्रतिष्ठा बनी रहना, सफलता प्राप्त होना

नाक बहना

नाक से गंदगी निकलना, नाक से पानी टपकना या ज़ुकाम हो जाना

नाक-नक़्शा

चेहरे की बनावट, हुलिया, चेहरे के नैन-नक़्श

नाका

वह स्थान जहाँ से दुर्ग, नगर आदि में प्रवेश किया जाता है, रास्ते आदि का वह छोर जिससे होकर लोग किसी ओर जाते, बढ़ते या मुड़ते हैं, प्रवेश-द्वार, मुहाना

नाक न रहना

ग़ैरत जाती रहना, इज़्ज़त ना रहना, बेइज़्ज़त हो जाना

नाक का चूहा

नाक में सूखी हुई रेंट की रोड़ी

नाकितिय्या

शिया लोगों के एक गिरोह का नाम

नाक कटी होना

रुस्वाई होना, बेइज़्ज़ती होना

नाक बंद होना

۔ सांस का तंगी से आना जाना

नाकारा

जो किसी काम का न हो, निकम्मा, निष्कर्म, व्यर्थ, बेकार, ख़राब, निष्प्रयोजन, बेमतलब, काम न करने वाला

नाक बना रहना

सम्मान और गरिमा बना रहना, इज़्ज़त-ओ-वक़ार बना रहना, गर्व करने लाएक़ होना, बाइस-ए-फ़ख़्र होना

नाक नीची होना

पहलू दबना, पक्ष कमज़ोर होना

नाक क़लम होना

नाक कट जाना

नाक सीधी होना

मान जाना, ग़ुस्सा दूर हो जाना, रज़ामंद हो जाना

नाक ऊँची होना

नाक ऊंची करना (रुक) का लाज़िम, इज़्ज़त बढ़ना, बोल-बाला होना

नाक होना

शोभा का कारण होना, प्रमुख होना, श्रेष्ठ होना, गर्व का कारण होना

नाक न दे सकना

न सूँघ पाना, बदबू को बर्दाश्त से बाहर पाना, सख़्त बदबू के मौक़ा पर बोला जाता है

नाक चढ़ी रहना

तेवरी चढ़ी रहना, बदमिज़ाज बना रहना

नाक न दी जाना

۔ किसी जगह पर बदबू के बारे में नाक ना दे सकना। किसी चीज़ को बदबू के सबब सूंघ ना सकना। (रवयाए सादिका) चार चार पाँच पाँच गज़ से मस्त दुंबा की सी बू ऐसी सख़्त कि नाक ना दी जाये

नाकरदा

जो न किए गए हों

नाक इधर कि नाक उधर

हर तरह से एक ही मतलब है

नाक ऊँची रहना

गरिमा बनाए रखना, इज़्ज़त क़ाएम रखना, सुर्ख़रू रहना, आन बान से रहना

नाक सूतवाँ होना

लंबी और खड़ी नाक होना जो ख़ूबसूरती की अलामत समझी जाती है, नाक का सँतवाँ होना

नाक सीधी न रहना

हमावक़त तेवरियों पर बल रहना, बात बात पर बिगड़ जाना

नाक यहाँ से जाना

बड़ी बे आबरूई होना, बहुत बेइज़्ज़ती होना

नाक पर मिज़ाज होना

रुक : नाक पर ग़ुस्सा होना

नाक हारना

रुक : नाक नाक बदना

नाक की राह निकालना

समाप्त या नष्ट करना, दूर करना, झाड़ देना

नाक में दम होना

हालत ख़राब होना, परेशानी की कैफ़ीयत होना, आजिज़ होना

नाक में दम रहना

परेशानी रहना, हालत ख़राब रहना

नाक में तीर होना

नाक में तीर करना (रुक) का लाज़िम , बहुत आजिज़ होना

नाक पर ग़ुस्सा रहना

रुक : नाक पर ग़ुस्सा धरा होना

नाक पर ग़ुस्सा होना

जल्दी ग़ुस्सा होना, ज़रा ज़रा सी बात पर बिगड़ जाना, बहुत जल्दी ग़ुस्सा होना

नाक हो तो नथिया सोभे

मूल वस्तु होनी चाहिए, छोटी छोटी चीज़ें बाद में भी उपलब्ध हो सकती है

नाक चोटी का डर होना

इज़्ज़त आबरू, मान, प्रतिष्ठा का डर होना

नाक से आगे न देखना

अपने अलावा किसी को न मानना, किसी को ख़ातिर में न लाना, दूर तक न देख सकना

नाक चोटी गिरफ़्तार होना

۱ ۔ घर के धंदों में फंसा रहना, ज़िंदगी के बखेड़ों में उलझा हुआ होना

नाक नहीं रहती है

अत्यधिक बदनामी होती है, सख़्त बदनामी का सामना होता है

नाक मुँह चढ़ाना

۱۔ ख़फ़ा होना, ग़ुस्सा खाना, तेवरी चढ़ाना

नाक पर रोना धरा होना

ज़रा ज़रा सी बात पर रो देना, बहुत जल्दी उदास हो जाना, बहुत जल्द आज़ुर्दा हो जाना

नाक कटे पर हाट न हाटे

चाहे कुछ हो जाए पर ज़िद न जाए, जान जाए पर आन न जाए

नाक चोटी गिरफ़्तार रहना

۱ ۔ घर के धंदों में फंसा रहना, ज़िंदगी के बखेड़ों में उलझा हुआ होना

नाक रगड़े का बच्चा

وہ بچہ، جو بہت منت مرادیں مانگنے کے بعد پیدا ہوا ہو، اللہ آمین کا بچہ، پھڑکن کا بچہ

नाक पर पहिय्या फिर गया

चपटी नाक वाले के बारे में ये जुमला बतौर फबती कहते हैं

नाक पे से पय्या फिर जाना

नाक का चपटा हो जाना, नाक का बैठ जाना

नाक चोटी काट कर हाथ देना

निहायत रुस्वा करना, बहुत बेइज़्ज़त करना, सख़्त सज़ा देना

नाक दो कान सलामत पहुँचना

دشمنوں سے بچ کر صیحیح سالم واپس آنا.

नाक चोटी से दुरुस्त रहना

(स्त्रीवाची) बनावट और सजावट किए रहना, (वाक्य) नाक चोटी से दुरुस्त रहना मेहंदी लगाना सिखाऊँगी

नाक चोटी गिरफ़्तार हैं

۔ (عو۔ ناک اور چوٹی ۔ عزت اور زینت کی چیزیں ہیں۔ اس لیے ایسے امور کی طرف متوجہ رہنے سے مطلب ہے۔ جس سے عزت اور زینت باقی رہے۔ ۱۔ عزت اور حرمت سنبھالنے میں مصروف رہتے ہیں۔ ۲۔ گھر کے ڈھندوں اور دنیا کے بکھیڑوں میں گرفتار رہتے ہیں۔ ؎ ۳۔ مغرور۔ دماعذار۔ نازک مزاج ہیں۔

नाक पे उँगली रख कर बात करना

औरतों या ज़नख़ों की तरह बातें करना, ज़नाना गुफ़्तगु करना

नाक पर मक्खी न बैठने देना

۔ किनाया है किसी के एहसान ख़फ़ीफ़ के बाद भी शर्मिंदा ना होने से ।

नाक न कान नथ बालियों का अरमान

बेवक़ूफ़ी की राह से बेमौक़ा इच्छाएँ हैं

नाक पकड़े दम निकलता है

बिलकुल बेजान है, कमाल दुर्बलता और लागरी, बहुत कमज़ोर है

नाक न हो तो गू खाएँ

महिलाओं की निंदा में प्रयुक्त, अर्थात अगर इज़्ज़त की परवाह न हो तो ख़राब से ख़राब बैठें

नाक पर ग़ुस्सा धरा होना

तुनक मिज़ाज होना, ज़रा ज़रा सी बात पर बिगड़ना, बहुत जल्द ख़फ़ा होना, बहुत जल्दी ग़ुस्सा हो जाना

नाक चोटी गिरफ़्तार रहते हैं

(ओ। नाक और चोटी । इज़्ज़त और ज़ीनत की चीज़ें हैं। इस लिए ऐसे उमूर की तरफ़ मुतवज्जा रहने से मतलब है। जिस से इज़्ज़त और ज़ीनत बाक़ी रहे। १। इज़्ज़त और हुर्मत सँभालने में मसरूफ़ रहते हैं। २। घर के ढनदों और दुनिया के बखेड़ों में गिरफ़्तार रहते हैं। ३। मग़रूर। दमा इज़ार। नाज़ुक मिज़ाज हैं

नाक चोटी में गिरफ़्तार रहना

अपनी परेशानियों के साथ व्यस्त रहना, बड़ी मुश्किलों में पड़ना

नाक न हो तो गुह खाएँ

आबरू की पर्वा ना करें (औरतों की बद अकली के इज़हार के लिए मुस्तामल)

नाक तो कटी पर वो भी मर गए

(طنزاً) تھوڑا نقصان ہوا پر ان کا زیادہ نقصان ہوا ، ہمارا تھوڑا نقصان دوسرے کے بڑے نقصان کا باعث ہوا

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (नाक-कान काटना)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

नाक-कान काटना

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)

सूचनाएँ और जानकारी प्राप्त करने के लिए सदस्यता लें

सदस्य बनिए
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone